Table of Contents
उत्तर प्रदेश मे सिपाहियों की बम्पर भर्ती का विज्ञापन जारी
42000 पदो पर हो रही है भर्ती
उत्तर प्रदेश मे लगभग 42000 सिपाहियों की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। लम्बे समय से अभ्यर्थियों को इस भर्ती का इंतजार था। आइये देखते हैं इस होने वाली भर्ती के मुख्य बिन्दुओं को
भर्ती का नाम-
आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी के पदों पर सीधी भरती 2018
विज्ञापन संख्या – पीआरपीबी:एक-1(112) 2017
दिनांक 14 जनवरी 2018
पे बैंड- 5200- 20200 रूपये,
ग्रेड पे- 2000
नये वेतनमान में वेतन मैट्रिक्स रू.21700- के निम्नलिखित रिक्त पदों को भरनें के लिए आनलाइन आवेदन लिये जाते हैं
क – आरक्षी नागरिक पुलिस-
ख –
नोट-
आरक्षी नागरिक पुलिस (सिविल पुलिस ) के पद पर महिला और पुरूष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
जबकि पीएसी ( आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांन्टेबुलरी ) के पद पर मात्र पुरूष ही आवेदन कर सकते हैं, महिला अभ्यर्थी इस पद पर आवेदन न करें। ( विज्ञापन देखें)
आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुल्क- सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रू.400 मात्र,आनलाईन या आफलाइऩ शुल्क जमा किया जा सकता है।
आरक्षण- सिर्फ उत्तर प्रदेश के निवासियों को नियमानुसार। (कृपया विज्ञापन देखें)
आयु –
- आयु की गणना – 01—7-2018 से की जायेगी।
- पुरूष अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2018 को 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- महिला अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2018 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ( फेरबदल संभव,कृपया विज्ञापन देखें)
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा मे नियमानुसार छूट अनुमन्य।
भर्ती प्रक्रिया- चार चरणो मे सम्पन्न होगी।
चरण एक- आनलाईन आवेदन
दूसरा चरण- लिखित परीक्षा
तीसरा चरण- शारीरिक मानक परीक्षण तथा दस्तावेजों की जांच
चौथा- शारीरिक दक्षता परीक्षण
चयन तथा अंतिम योग्यता सूची-
शारीरिक दक्षता मे सफल पाये गये अभ्यर्थियों मे से लिखित परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंको के श्रेष्ठता के क्रम के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की एक चयन सूची आरक्षण नीति को दृष्टिगत रखते हुए तैयार की जायेगी। तत्पश्चात चिकित्सा परीक्षा और चरित्र सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र जारी होगा।
उत्तर प्रदेश लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम-
Syllabus for Uttar Pradesh civil police 42000 Recruitment-
- लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, अर्थात इसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे।
- कुल 300 अंको की परीक्षा होगी।
- सिर्फ एक ही प्रश्नपत्र होगा, जिसमें
- सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता प्रश्न होंगे।
- अभ्यर्थियों को गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक प्रदान किये जायेंगे।
- परीक्षा आफलाईन होगी, या आनलाईन अभी इसका निर्धारण नहीं किया गया है।
महत्वपूर्ण सूचना-
- शैक्षिक अर्हता तथा उम्र सीमा के लिए अभिलेख मे सिर्फ हाईस्कूल या इंटरमिडिएट के परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र या अंक पत्र ही मान्य होगा।
- अधिमानी अर्हता के लिए
- ओ लेवेल प्रमाण पत्र ( डोएक या नीलिट द्वारा)
- प्रादेशिक सेना में न्युनतम दो वर्षो की सेवा का प्रमाण पत्र
- एनसीसी बी सर्टिफिकेट
महत्वपूर्ण लिंक-
विस्तृत सूचना के लिए कृपया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाईट अवश्य देंखे। नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें- http://prpb.gov.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=204
कौन कौन सी किताब पढ़े-
हिन्दी के लिए – हरदेव बहरी की किताब अच्छी है , खरीदनें के लिए यहा क्लिक करें
Best buy link- http://amzn.to/2r75gc0
अन्य किताबों के लिए शीघ्र ही लिंक अपडेट होगा।
कृपया इसे शेयर अवश्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक ये पहुंच सके।
( आपकी प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी)
कुछ बहोत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल्स, जरूर पढ़ें —
- समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी- 60 दिनों की रणनीति से कैसे बनें – सबसे महत्वपूर्ण किताबें
- UTTAR PRADESH RO ARO VACANCY 2017
- उत्तर प्रदेश मे 68,500 शिक्षकों की भरती